WWE: WWE में बीते पिछले महीने में बहुत से सुपर स्टार को वापस बुलाया गया है, और ऐसे सुपर स्टार की संख्या बहुत कम है जिन्हें रिलीज किया गया हो | इन दिनों सैरी (Sarry) काफी सुर्खियों में है, जो इन दिनों कम्पनी कम्पनी छोड़ने को लेखर सुर्खियों में बनी हुई है | कुछ दिन पहले ही उनकी किरदार में बदलाव किया गया था और वे स्कूल यूनिफार्म में नजर आ रही थी |
दरअसल Tokyo Sport के एक रिपोर्ट में कहा गया था की सैरी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कम्पनी छोड़ने का ऐलान करने वाली है लेकिन ये खबर प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले ही लिक हो गया इसलिए उन्हें कुछ कहने का मौका नहीं मिला | NXT में काम करने के दौरान उन्होंने टीफनी स्ट्रेटन को पुश दिलाने में काफी सहायता की थी और परफॉरमेंस सेंटर से उनकी काम की काफी सराहना की जाती थी | एक अन्य रिपोर्ट से पता चला है की उनका कॉन्ट्रैक्ट्स साल 2022 में शुरुआत में ही खत्म हो गया था | कुछ खबरों से ये भी पता चला है की वे कंपनी छोड़ने क फैसला इस लिए की है की पिछले साल विलियम रीगल को रिलीज़ कर दिया गया था | इतनी प्रतिभाशाली रेसलर को खोने के बाद NXT के हेड ट्रिपल एच को काफी ठेस पंहुचा है |
WWE में सैरी ने पिछले साल लड़ा था अपना आखरी मैच
सैरी ने कम्पनी छोड़ने से पहले उन्हें कई महीने तक रिंग से दूर रखा गया | ये बहुत चौकाने वाली बात है उन्हें अपना अंतिम मैच अगस्त 2022 में एक NXT के एपिसोड में लड़ा था , जहा उनका सामना तत्कालीन वुमन चैम्पियन मैंडी रोज से हुआ था वो इसी साल 16 मई को टोक्यो में होने वाला Saree-ism नाम के इवेंट में परफार्म करती नजर आएगी| अब देखते है की आने वाले समय में वो किसी प्रोमोशन को ज्वाइन करती है या नहीं |