UPSSSC: यूपी मंडी परिषद में सचिव के 134 पदों पर निकली भर्ती, जाने योग्यता और चयन प्रक्रिया और योग्यता |

उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद में सचिव श्रेणी तीन ग्रेड दो के 134 पदों पर भर्केती लिए 24 अप्रैल से आवेदन किए जाएंगे अंतिम तिथि 24 में है और इसमें संशोधन 31 में तक किया जाएगा |

उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद में सचिव श्रेणी 3 ग्रेट 2 के 134 पत्र भारती के लिए 24 अप्रैल से आवेदन लिया जाएंगे अंतिम तिथि 24 में है और इसमें संशोधन 31 में तक किया जा सकेंगे आयोग के सचिव अविनाश सक्सेना ने मंगलवार को भारतीय संबंधी विज्ञापन जारी करते हुए इसे ऑनलाइन कर दिया है आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर देखकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा इसके लिए उत्तर प्रदेश प्रारंभिक हरता परीक्षा 2023 यूपी पीईटी वाले पात्र होंगे सभी वर्गों के लिए आवेदन ऑनलाइन होगा इसका शुल्क ₹25 रखा गया है यानी इसका ऑनलाइन शुल्क ₹25 है|

शॉर्ट लिस्ट होने वाले से मुख्य परीक्षा के लिए अलग से शुल्क लिया जाएगा कुल पदों में 54 अनारक्षित 28 अनुसूचित जाति दो अनुसूचित जनजाति 37 अन्य पिछड़ा वर्ग और 13 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए है|

Table of Contents

योग्यता

आवेदन करने के लिए अभ्कोयर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि विपणन, विज्ञान, वाणिज्य अर्थशास्त्र या कृषि अर्थशास्त्र में स्नातक उपाधि वाले छात्र पात्र होंगे शॉर्ट लिस्ट होने वाले से मुख्य परीक्षा के लिए अलग से शुल्क लिया जाएगा कुल पदों में 54 अनारक्षित 28 अनुसूचित जाति दो अनुसूचित जनजाति 37 अन्य पिछड़ा वर्ग और 13 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए है|

इन्हें मिलेगी परेफरेंस

आप अगर आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि अर्थशास्त्र/ कृषि विपणन में स्नातक उत्तर उपाधि या एआई सी टी इ द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बा या समकक्ष उपाधि रखने वाले अभ्यर्थी को रेफरेंस दिया जाएगा

आयु सीमा – 21 से 40 वर्ष |

इसे भी जाने – यूपी में 5512 पदों पर जूनियर असिस्टेंट व क्लर्क भर्ती

चयन- पीइटी स्कोर के अधर पर अभ्यर्थियों को सचिव लिखित परीक्षा के लिए शोर्ट लिस्ट किया जायेगा | इसी लिखित परीक्षा के अधर पर चयन होगा लिखित परीक्षा का पेटर्न , सिलेबस व परीक्षा तिथि बाद में सही समय पर जारी होगा |केवल उत्तर प्रदेश के ली निवासियों के को ही आरक्षण का लाभ मिलेगा एक से अधिक अरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के केवल एक छुट , जो अधिक लाभकारी होगी अनुमन्य होगी |

वेतन -लेवल 6 , न्यूनतम 9300 , वेतनमान ( अधिकतम ) 34800 होगा

आवेदन शुल्क – 25 |

अधिकारिक वेबसाईट – www.upsssc.gov.in

1 thought on “UPSSSC: यूपी मंडी परिषद में सचिव के 134 पदों पर निकली भर्ती, जाने योग्यता और चयन प्रक्रिया और योग्यता |”

Leave a Comment