IPL 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बिच खेला जा रहा है आईपीएल के 16वे सीजन में गुजरात को बहुत बड़ा झटका लगा है .
IPL 2023 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बिच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है . आईपीएल के 16वे सीजन के पहले ही गुजरात टाइटंस को बहुत बड़ा झटका लगा है , दरअसल , केन विलियमसन फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गये है , इनका चोट का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है की ये ठीक से चल भी नहीं पर रहे थे , केन विलियमसन मैच के दौरान बाउंडरी लाइन पर छक्के बचाने के दौरान अपने आप को चोटिल कर बैठे,
केन विल्लियम्सन गुजरात टाइटंस के स्टाफ के कंधो पर सहारा लेकर ड्रेसिंग कमरे में जाते दिखे, चेन्नई सुपर किंग के बल्लेबाजी के दौरान गुजरात के ओर से 12 वा ओवर फेकने जोशुआ आये थे . उनके ओवर ओवर पर गायकवाड ने मिडविकेट के तरफ बड़ा शार्ट खेला और पूरी जोर लगा के मारा तभी बाउंडरी पर केन विलियमसन फिल्डिंग कर रहे थे गेद को हवा में देख कर विलियमसन ने शानदार छलांग लगायी , लेकिन गेद उनके हाथो से छिटक गया और इस दौरान वे अपने आप को गंभीर रूप से चोटिल कर बैठे आपको बता दे की उनको घुटने पर चोट आई है .
चोट लगने के बाद केन विलियमसन कराह उठे तभी उनपर गुजरात टाइटनस के स्टाफ की नजर उन पड़ी इस तस्वीर में साफ़ देखा जा सकता है की वे दर्द से कराह रहे है |