आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक करना एकदम अनिवार्य हो गया है अगर आप अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं कराये है तो आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न नहीं जमा कर पायेगे | और आपका पैन कार्ड निष्क्रिय भी हो सकता है और आप अपने बैंक से 50000 रुपये से ज्यादा की निकासी नहीं कर पायेगे और साथ ही आप अपने बैंक से लोन भी नहीं ल पाएंगे | आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना बहुत ही आसन है आप आपने फ़ोन से ही आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक कर सकते है |
आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को दो तरीको से लिंक कर सकते है |
- आप अपने फ़ोन से sms भेज कर |
- वेबसाइट के माध्यम से
sms भेज कर आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे |
आप अपने फ़ोन से भी sms भेज कर अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कर सकते है इसका तरीका निचे दिया गया है |
- आपको अपने फ़ोन से एक फार्मेट में मेसेज लिखना होगा
- UIDPAN<12 अंको का आधार नंबर> <अपना पैन नंबर>
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर sms भेजे
- मान लीजिये आपका आधार नंबर 559990526502 है और आपका पैन नंबर EBWPA8972D है तो आपको अपने मेसेज में टाइप करना है UIDPAN 559990526502 EBWPA8972D और इस मेसेज को आपको 56768 या 56161 पर भेज देना है |
ई- फाईलिंग वेबसाइट के माध्यम से पैन कार्ड को कैसे लिंक करे |
आप ऑनलाइन भी अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड को बड़ी आसानी से लिंक कर सकते है इसका तरीका निचे बताया गया है |
- 1. सबसे पहले आपको इनकम टैक्अस ई फाईलिंग के अधिकारिक वेबसाइट में पे जाना होगा
- 2.वेबसाइट पे जाने के बाद आपको लिंक आधार का आप्शन दिखेगा वहा पे क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार और पैन नंबर डालना होगा |
- 3. इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल पे एक OTPआएगा OTP को डालने के बाद आप सबमिट पे क्लिक करना होगा इसके बाद आपके फ़ोन पे एक पैन और आधार लिंक का मेसेज आएगा | इस प्रकार आप अपना पैन कार्ड औरआधार कार्ड अपने फ़ोन से ही लिंक कर सकते है |