पीएम किसान सम्मान निधि योजना : सरकार के द्वारा 13 किस्त जारी ऐसे करे चेक | PM kisan samman nidhi |

पीएम किसान सम्मान निधि में अब सरकार के द्वारा सभी पात्र किसानों को पैसा आना शुरू हो गया है सरकार अब हर किसानों के खाते में 13वा किस्त भेजना शुरू कर दिया है , ऐसे में कुछ किसान भाईयों को 13 किस्त नही मिला है | इन किसानों को पैसा न मिलने का कुछ महत्वपूर्ण कारण है जो नीचे बताया गया है अगर आप इन बताए हुए बातो का अनुसरण करते है तो आप पैसा न आने का कारण जान पाएंगे और अपना डाटा सुधार कर के किसान सम्मान निधि का किस्त पाने के पात्र बन सकते है तो आइए उन महत्वपूर्ण बातो को देखते है |

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा न आने का कारण सरकार के केंद्रीय डाटा बेस में गड़बड़ी एक वजह हो सकती है |

आपको बता दे की प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि में 13 किस्त न आने की कारण किसानों को भूमि और लाभार्थी रिकॉर्ड में गड़बड़ी होना भी हो सकता है जिसके कारण बहुत से किसानों का किस्त फंस गया है | अगर आप का भी किस्त नही आया है तो आप अपने किसी नजदीकी CSC सेंटर पे जाकर चेक करवा सकते है या अपने फोन के माध्यम से भी चेक कर सकते | अपने फोन से अपना डाटा देखने के लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि के आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा।

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का किस्त का पैसा न आने का दूसरा सबसे बड़ा कारण ।

प्रिय किसान भाईयों प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का किस्त न आने का दूसरा सबसे बड़ा कारण आपका बैंक हो सकता है आप अपना बैंक का खाता संख्या चेक करवा ले अगर आप का आज तक कोई भी किस्त नही आया है तो आप अपना बैंक का खाता संख्या और आईएफएससी कोड को एक बार अपने ब्लॉक पे कृषि विभाग में जाकर जांच करा ले और यदि आपका किस्त कई बार आ चुका है केवल इसी बार नहीं मिला है तो हो सकता है आपका खाता आधार से लिंक नही होगा आप अपने बैंक पे जाकर अपना खाता को आधार से लिंक करा ले ।

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि में पैसा न आने का तीसरा कारण ।

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि में पैसा न आने का तीसरा कारण ये है की आप केवाईसी नही हुआ है अगर आप का केवाईसी नही हुआ है तो आप तुरंत अपने नजदीकी CSC सेंटर पे जाकर अपना केवाईसी करा ले या अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है तो आप खुद अपने फोन से ही अपना केवाईसी कर सकते है । इसके लिए आपको किसान सम्मान निधि के आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा ।

पीएम किसान सम्मान निधि में केवाईसी कैसे करे ।

Leave a Comment